डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट, 10 पैसे टूटकर 70.89 पर पहुंचा रुपया
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 70.89 के स्तर पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में गिरावट देखी गई है। लेकिन घरेलू शेयर बाजारों की बेहतर शुरुआत से यह गिरावट थम गई।
8 पैसे के सुधार के साथ 70.79 पर बंद हुआ था रुपया
मंगलवार को निर्यातकों की बिकवाली बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे के सुधार के साथ 70.79 पर बंद हुआ था। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.88 पर खुला और बाद में यह 70.89 पर पहुंच गया।
मंगलवार को आंशिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 811.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थांगत निवेशकों ने 31.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन सकारात्मसक दायरे में खुला और इसके शुरआती कारोबार में 200 अंकों की बढ़त देखी गई। एनएसई निफ्टी भी 35.20 अंक की तेजी के साथ 10,725.60 अंक पर कारोबार करते देखा गया।