Advertisement
17 October 2018

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत हुआ रुपया

File Photo

निर्यातकों एवं बैंकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में आज रुपये की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे बढ़कर 73.42 के स्तर पर खुला है जो पिछले 2 हफ्तों का ऊपरी स्तर है।  

रुपये में कल यानी मंगलवार को भी जोरदार सुधार देखने को मिला था। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 35 पैसे उछलकर 73.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये में मजबूती की वजह

Advertisement

मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से भी रुपये को समर्थन मिला। रुपये में मजबूती की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों में आई कमी रही। इसके अलावा फॉरेन फंड इनफ्लो और अन्य करेंसी में आई गिरावट भी जिम्मेदार रही।

इस साल करीब 16 फीसदी टूटा रुपया

इस साल रुपये में करीब 16 फीसदी तक कमजोरी आई है। क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपए पर लगातार दबाव बना हुआ है।

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, gains, 6 paise, against US dollar
OUTLOOK 17 October, 2018
Advertisement