Advertisement
16 August 2018

रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, र‍िकॉर्ड न‍िचले स्‍तर 70.32 तक टूटा

File Photo

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को 70.32 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुका है। बीते मंगलवार रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 70 के निचले स्तर पर आ गया था। इससे पहले सोमवार को रुपये ने 69.93 का आंकड़ा छू लिया था। वहीं, बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के कारण बाजार बंद था।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की जबरदस्त मांग और विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा में कमजोर रुख देखा गया। इसके अलावा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, व्यापार घाटे में अधिक बढ़ोतरी का भी रुपया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश का व्यापार घाटा पांच साल के उच्च स्तर यानी 18 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Advertisement

गौरतलब है कि तुर्की की करंसी लीरा की वैल्यू में भारी गिरावट आने के बाद इमर्जिंग देशों की मुद्राओं में कमजोरी आई है, जिसकी गिरफ्त में सोमवार को रुपया भी आ गया। ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। रुपया 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 68.93 के रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंच गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, hits new, all-time low, 70.32, plunges, 43 paise, USD
OUTLOOK 16 August, 2018
Advertisement