Advertisement
09 October 2018

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, 74.27 के स्तर पर पहुंचा रुपया

File Photo

डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को फिर रिकॉर्ड गिरावट देखी गई है। रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 74.27 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, शुरुआत 18 पैसे की बढ़त के साथ 73.88 पर हुई थी। लेकिन, कारोबार के दौरान बढ़त गंवाकर नुकसान में आ गया। सोमवार को यह 74.06 पर बंद हुआ था। यह अब तक का सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है।

रुपये में 18 पैसे की रिकवरी

बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिक्री के बाद मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 18 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद रुपया 73.88 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआत में 18 पैसे की वृद्धि के साथ 73.88 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे गिरकर 74.06 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement

 

विदेशों में मजबूत हो रहा डॉलर

 

अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1528 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1488 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3128 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3089 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7055 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7078 डॉलर हो गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, hits new low, 74.27, plunges 21 paise, against USD
OUTLOOK 09 October, 2018
Advertisement