Advertisement
27 November 2018

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्‍तर पर पहुंचा रुपया

File Photo

मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे टूटकर 71.02 पर खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को चीनी सामान के आयात पर शुल्क में इजाफा किए जाने का संकेत देने के बाद रुपये में यह ताजा गिरावट देखी गई। 

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, ट्रंप के बयान के बाद अधिकतर एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखी गई, जिसके चलते घरेलू मुद्रा भी प्रभावित हुई। ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि मूल बात यह है कि चीन को हमारे साथ उचित व्यवहार करना होगा। अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है।

शुरुआत में डॉलर के मुकाबले गिरकर रुपया 70.91 पर खुला, लेकिन जल्द ही सुबह के कारोबारी सत्र में यह करीब 15 पैसे टूटकर 71.02 के स्तर पर चल रहा है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 70.87 पर बंद हुआ था।

Advertisement

फॉरेक्‍स डीलर्स ने कहा कि आयातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और कच्‍चे तेल के दामों में मामूली वृद्धि से घरेलू मुद्रा पर दबाव बना है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेश के प्रवाह ने स्‍थानीय मुद्रा में गिरावट को थाम लिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, sheds, 15 paise against, US dollar, early trade
OUTLOOK 27 November, 2018
Advertisement