डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुआ रुपया, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
रुपए में लगातार गिरावट हो रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की गिरावट के साथ 64.95 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही रुपया अपने 5 महीने के निचले स्तर को छूते हुए 65 के पार निकल गया है। रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 65.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 5 अप्रैल के रूपया के लिए यह सबसे कमजोर स्थिति है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे कमजोर होकर 64.81 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की कमजोरी के साथ 64.50 के स्तर पर खुला था।
मनी भास्कर के मुताबिक अन्य करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ। एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया, ग्लोबल टेंशन बढ़ने और फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से रुपया सहित अन्य करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। जिससे रुपए में कमजोरी आई है। वहीं घरेलू इकोनॉमिक ग्रोथ में गिरावट से रुपए पर दबाव बढ़ा है।