Advertisement
23 October 2018

फिर कमजोर हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.79 के स्तर पर खुला

File Photo

मंगलवार को रुपया 23 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.79 के भाव पर खुला। सोमवार को रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि सोमवार को रुपये की शुरूआत 2 पैसे मजबूती के साथ हुई थी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली बढ़ने और प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच रुपये पर दबाव बढ़ा। वहीं, ट्रेड वार बढ़ने की आशंका से क्रूड में फिर तेजी आई, जिससे डॉलर की डिमांड बढ़ी है।

इससे पहले सोमवार को रुपया 23 घटकर 73.79 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 73.30 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था।

Advertisement

पिछले दिनों ऐसी रही रुपये की चाल

-    सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.56 के भाव पर बंद हुआ था।

-    शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर बंद हुआ था।

-    बुधवार को रुपया 73.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

-    मंगलवार को भी रुपया 35 पैसे मजबूती के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

-    सोमवार को रुपया 73.83 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

-    शुक्रवार को रुपया 56 पैसे मजबूत होकर 73.56 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

-    गुरूवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.12 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

-    बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.30 के भाव पर बंद हुआ था।

-    मंगलवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, weakens, 23 paise, 73.79 against, US dollar, early trade
OUTLOOK 23 October, 2018
Advertisement