एसबीआइ ने फिक्सड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने एक करोड़ रुपये से कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें सोमवार यानी 30 जुलाई से लागू हो गई हैं। बैंक ने हर अवधि, हर राशि, सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह बढ़ोतरी एक साल या उससे ऊपर की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए की गई है। सात दिन से लेकर एक साल से कम समय वाले डिपॉजिट पर ब्याज की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
एक करोड़ रुपये से कम की राशि एक साल से ज्यादा पर दो साल से कम रखने पर 6.65 फीसदी की जगह 6.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.20 हो गई है। इसी तरह दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम के लिए इसे 6.65 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 फीसदी से 7.25 फीसदी कर दिया गया है। तीन साल से ज्यादा और पांच साल से कम के लिए ब्याज दर को 6.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.20 फीसदी से बढ़ाकर 7.30 फीसदी कर दिया गया है। वहीं पांच साल से 10 साल तक के लिए इस दर को 6.75 फीसदी से बढ़कर 6.85 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया गया है।