Advertisement
08 March 2016

एसबीआई लाइफ का महिलाओं को तोहफा

गूगल

एसबीआई लाइफ की महिला केंद्रित इस योजना के तहत महिलाओं को जीवन बीमा कवर, बचत और महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों में मदद दी जाएगी। एसबीआई लाइफ ने यहां जारी एक बयान में कहा यह व्यक्तिगत लाभ पर आधारित पारंपरिक एंडावमेंट प्लान है। जिसमें स्वास्थ्य अवधारणा को भी शामिल किया गया है। इसमें गर्भावस्था के दौरान होने वाली दूसरी समस्याओं के लिए वैकल्पिक लाभ भी दिया गया है।

 

जारी बयान के अनुसार इस पॉलिसी में स्वास्थ्य लाभ और जीवन बीमा कवर दोनों के लिए आयकर धारा 80डी और 80सी के तहत कर लाभ भी दिया जाएगा। योजना दो मूल विकल्पों के साथ पेश की गई है। एक गोल्ड प्लान और दूसरा प्लेटिनम प्लान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस , भारतीय स्टेट बैंक , एसबीआई, संयुक्त उद्यम
OUTLOOK 08 March, 2016
Advertisement