Advertisement
16 February 2016

सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से डिफॉल्टरों की सूची मांगी

संजय रावत

शीर्ष अदालत ने आरबीआई को संबंधित डिफॉल्टरों की सूची एक सीलबंद लिफाफे में मांगी है और इसके लिए उसे आठ सप्ताह का वक्त दिया गया है।

शीर्ष अदालत की एक बेंच ने यह निर्देश हडको के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर कर रहे थे जिन्होंने बैंकिंग प्रणाली में डूबे हुए कर्ज को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कुछ मामलों में जान-बूझकर डिफॉल्टर बने लोगों को भारी-भरकम कर्ज देने की प्रक्रिया में अपनाई गई अनियमितताओं का भी जिक्र किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, RBI, Bad Loans, Defaulters, रिजर्व बैंक, सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस जे. एस. ठाकुर
OUTLOOK 16 February, 2016
Advertisement