Advertisement
11 August 2018

भारतीय स्टेट बैंक को जून तिमाही में हुआ 4876 करोड़ का घाटा

ANI

बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, 'आने वाले समय में बैड लोन के जुड़ने की संख्या कम होगी। इसके अलावा डिफॉल्ट केसों को बैंकरप्सी कोर्ट ले जाया जाएगा, जिससे लोन रिकवरी तेज होगी।' यह पूछे जाने पर कि आखिर ऐसा कब होगा, जब बैंक अपने नतीजों में लाभ की स्थिति दर्ज करेगा। रजनीश कुमार ने कहा, 'यदि आप मुझसे 100 फीसदी पूछे तो यह दिसंबर तिमाही से शुरू होगा।'

एनपीए में 10.69 फीसदी की बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 65,492.67 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 62,911.08 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में देश के सबसे बड़े कर्जदाता के एनपीए (फंसे कर्जे) में 10.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में एनपीए में 9.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

Advertisement

एनपीए में दिखी कमी

हालांकि जून तिमाही के दौरान बैंक के फंसे हुए कर्ज यानी एनपीए में कमी देखने को मिली है। बैंक के अनुसार, जून तिमाही में उसका ग्रॉस एनपीए 2,12839.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, इससे पहले मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 223427.46 करोड़ रुपये था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The State Bank of India, net loss, Rs 4876 Crore, first quarter that ended, June 30, this year
OUTLOOK 11 August, 2018
Advertisement