Advertisement
08 October 2015

एशिया के दस सबसे अमीर परिवारों में तीन भारतीय

ली परिवार के पास 26.6 अरब डॉलर की संपत्ति है जबकि दूसरे सबसे अमीर एशियाई का उपनाम भी ली ही है और हांगकांग स्थित यह चीनी परिवार हेंडरसन डेवलपमेंट का मालिक है। इसके पास 26.6  अरब डॉलर की संपत्ति है और परिवार की दूसरी तथा तीसरी पीढ़ी 50 से अधिक कारोबार संभालती है।

फोर्ब्स की सूची में कहा गया है कि शुरुआती 50 अमीर परिवारों में तकरीबन आधे एशियाई परिवार चीनी मूल के ही हैं लेकिन कोई परिवार अपने देश में नहीं रहता है। तीसरा अमीर रिलायंस ग्रुप का मालिक है और उसकी संपत्ति 21.5 अरब डॉलर आंकी गई है। इसके बाद थाईलैंड के चीरावेनोंट ‌परिवार (19.9 अरब डॉलर) और हांगकांग के सन हंग केई साम्राज्य के मालिक क्वोक परिवार (19.5 अरब डॉलर) की संपत्तियां सबसे ज्यादा आंकी गई है।
पत्रिका के अनुसार इस सर्वे में सिर्फ उन्हीं कारोबारी परिवारों को शामिल किया गया है जो कम-से-कम तीन पीढ़ियों से कारोबार कर रहे हैं। हांगकांग के ली का-शिंग परिवार के पास 25 अरब डॉलर की संपत्ति है लेकिन फोर्ब्स की वैश्विक सूची में उसे इसलिए शामिल नहीं किया गया कि उनका ऐसा कोई पोता-पोती नहीं है जो परिवार के कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
फोर्ब्स एशिया पत्रिका में शीर्ष दस एशियाई अमीर परिवारों की सूची इस प्रकार हैः

  1. दक्षिण कोरिया का ली परिवार (सैमसंग)ः 26.6 अरब डॉलर
  2. हांगकांग का ली परिवार (हेंडरसन)ः 24.1 अरब डॉलर
  3. भारत का अंबानी परिवार (रिलायंस)ः 21.5 अरब
  4. थाईलैंड का चीरावेनांट परिवार (चेरियन पोखंड)ः 19.9 अरब डॉलर
  5. हांगकांग का क्वोक परिवार (सन हंग केई)ः 19.5 अरब डॉलर
  6. सिंगापुर का क्वेक परिवार, मलेशिया (हांग लियांग)ः 18.9 अरब डॉलर
  7. भारत का प्रेमजी परिवार (विप्रो)ः 17 अरब डॉलर
  8. ताईवान का त्सई परिवार (कैथी फाइनेंशियल)ः 15.1 अरब डॉलर
  9. भारतीय मूल का ब्रिटेन स्थित हिंदुजा परिवार (हिंदुजा ग्रुप)ः 15 अरब डॉलर
  10. भारत का मिस्‍त्री परिवार (शप्रूजी पलोंजी ग्रुप)ः 14.9 अरब डॉलर
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Forbes, Samsung, Reliance, Ambani, Premjee, शप्रूजी पलोंजी, हेंडरसन डेवलपमेंट, हिंदुजा परिवार
OUTLOOK 08 October, 2015
Advertisement