16 February 2018
सेंसेक्स में 134 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 10,586 के पार
भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 134.95 अंकों की बढ़त के साथ 34,432.42 पर खुला। निफ्टी ने भी 41.40 अंकों की तेजी के साथ 10,586.90 पर कारोबार की शुरुआत की है।
BSE Sensex at 34,432.42, up by 134.95 points; Nifty at 10,586.90, up by 41.40 points
— ANI (@ANI) February 16, 2018
वहीं, पीएनबी फर्जीवाड़े के बाद उसके शेयर में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को भी पीएनबी के शेयर में करीब तीन फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पीएनबी फिलहाल 3.90 अंकों की गिरावट के साथ 124.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (सुबह 11.23) 46.39 अंक की गिरावट के साथ 34,251.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 14.35 अंक फिसलकर 10,531.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।