Advertisement
04 January 2016

पांचवें माह चीन में सुस्त उत्पादन का असर, सेंसेक्स 537अंक टूटा

चीनी उद्योगों का उत्पादन गिरने का असर पूरे एशियाई बाजार पर पड़ा है। शंघाई इंडेक्स में भी 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सऊदी अरब में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से भी भारतीय शेयर बाजार टूटा है। चेन्नई में आई बाढ़ के कारण दिसंबर में घरेलू उत्पादन पहली बार 25 माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और इस वजह से कंपनियों के आउटपुट और नए ऑर्डर में भी कमी आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक आज सुबह की शुरुआत के साथ ही 411.33 अंक गिरकर 25,749 पर पहुंच गया। इसके बाद मामूली सुधार होने से एक बार फिर यह 26 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया लेकिन बाद में फिर 25,623 पर बंद हुआ। पचास शेयरों वाले निफ्टी में भी 129.90 की गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक बिकवाली टेलीकॉम, हेल्‍थकेयर, बैंक, ऊर्जा, औद्योगिक, आईटी, टेक, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, ऑटो और पूंजीगत उत्पाद सेक्टरों में दर्ज की गई। इनमें भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई, सन फार्मा और एचडीएफसी के शेयरों में तेज गिरावट  देखी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीनी उद्योग, सेंसेक्स, चेन्नई बाढ़, Auto, Banking, stock exchange
OUTLOOK 04 January, 2016
Advertisement