जीएसटी के पॉजिटिव सेंटीमेंट ने सेंसेक्स को दिलाई 300 अंकों की बढ़त
बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उद्योगों की वृद्धि हालांकि मई माह में धीमी पड़कर 3.6 प्रतिशत रह गई। कोयला और उर्वरक क्षेत्र की धीमी वृद्धि का इस पर असर रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरआत में 337 अंक की छलांग लगाकर 31,258.33 अंक पर पहुंच गया, लेकिन जल्द ही उसने कुछ बढ़त गंवा दी और उसके बाद 147.59 अंक यानी 0.48 प्रतिशत उंचा रहकर 31,069.20 अंक पर आ गया। एफएमसीजी, धातु, टिकाउ उपभोक्ता सामानों, रीयल्टी और आटोमोबाइल शेयरों में 3.42 प्रतिशत तक की तेजी रही। बबई शेयर बाजार में इससे पहले दो सत्रों में 87.29 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार की शुरआत में 9,600 अंक के स्तर से आगे निकल गया। शुरआती दौर में यह 91.85 अंक यानी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 9,612.75 अंक पर पहुंच गया।
जीएसटी प्रणाली लागू होने के प्रति निवेशकों में काफी आशावादी रुख बना है। निवेशकों को विश्वास है कि अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की इस नई कर प्रणाली से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा और विदेशी निवेशक भारत की तरफ आकर्षित होंगे।
एशियाई बाजारों में आज हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.08 प्रतिशत उंचा रहा। जापान का निक्केई भी 0.13 प्रतिशत उंचा रहा। शंघाई का कंपोजिट सूचकांक हालांकि, 0.17 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक््रवार को 0.29 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।