Advertisement
04 September 2024

शेयर बाजार में भारी गिरावट, खुलते ही 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के करीब पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुख के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 721.75 अंक गिरकर 81,833.69 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 196.05 अंक फिसलकर 25,083.80 अंक पर रहा।

अमेरिका में कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डेटा जारी होने के बाद ग्लबोल मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है।

शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सुबह 9:18 बजे सेंसेक्स 581.03 अंकों की गिरावट के साथ 81,974.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 187.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,092.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Advertisement

शेयर बाजार के सभी सेक्टरों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है.टॉप-30 स्टॉक्स में गिरावट: बीएसई पर लिस्टेड टॉप-30 स्टॉक्स मेंसे केवल एशियन पेंट्स और सन फार्मा ही बढ़त दर्ज कर रहे हैं। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे अन्य प्रमुख स्टॉक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Heavy fall in stock market, Sensex, 700 points, Nifty, close to 25000
OUTLOOK 04 September, 2024
Advertisement