Advertisement
11 February 2022

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 900 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी 263 अंकों की गिरावट

तीन दिनों के शानदार उछाल के बाद भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 611.54 अंकों की गिरावट के साथ 58,314.49 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 168.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,436.90 के स्तर पर कारोबार किया।

फिलहाल, सेंसेक्स 907.68 (1.54%) अंकों की गिरावट के साथ 58,018.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 263.95 (1.50%) अंकों की गिरावट के साथ 17,341.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त लेते हुए 58,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 142 अंकों की जोरदार तेजी लेते हुए 17,606 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Share Market, stock market, Sensex, Nifty
OUTLOOK 11 February, 2022
Advertisement