01 September 2018
एसबीआई ने की एमसीएलआर में 0.2 की बढ़ोतरी , होम लोन, ऑटो समेत अन्य कर्ज हो जाएंगे महंगे
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपनी एमसीएलआर दरों में 0.2 फीसदी की वृद्धि कर दी है। इससे आम और मध्यम वर्ग पर प्रभाव पड़ेगा और होम लोन, ऑटो समेत अन्य ऋण महंगे हो जाएंगे। यह नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं। एसबीआई ने अपनी तीन साल तक की एमसीएलआर में 0.20 फीसदी बढ़ा दी है। अब एसबीआई की एक महीने की अवधि में नई एमसीएलआर 8.8 के मुकाबले 9 फीसदी हो गई है। एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी से 8.45 फीसदी बढ़ गया है। इससे पहले आरबीआई ने 6 जून को रेपो दर 0.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया था। जि सके बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है।