24 April 2015
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 139 अंक कमजोर
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान 155.11 अंक की कमजोरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 139.29 अंक अथवा 0.50 फीसद और कमजोर होकर 27,595. 73 अंक पर आ गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 50.35 अंक अथ्ग्यवा 0.60 फीसद घटकर 8,347.95 अंक पर आ गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, बैंकिंग और बिजली क्षेत्रा के शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई।
Advertisement
भाषा