Advertisement
18 September 2018

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 295 अंक टूटा और निफ्टी 11279 के करीब

File Photo

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 295 अंक कमजोर होकर 37290 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 99 अंक टूटकर 11300 के नीचे 11279 के स्तर पर बंद हुआ।

 

आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले। सोमवार को बाजार 505 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 109.03 अंकों की मजबूती के साथ 37,694.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,406.10 पर कारोबार करते देखे गए।

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.68 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37,660.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,381.55 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। ब्रोकरों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच तीखे होते जा रहे व्यापारिक तनाव का एशियाई और यूरोपीय बाजारों पर दबाव दिखा और घरेलू बाजार में भी निवेशकों ने सतर्कता बरती।

शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली

बैंक ऑफ बड़ोदा, देना बैंक और विजया बैंक के मर्जर की घोषणा के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। देना बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, turn choppy, global rising, trade war, concerns
OUTLOOK 18 September, 2018
Advertisement