Advertisement
05 April 2021

कोरोना के बढ़ते मामलों से शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी में 229.55 अंक की बड़ी गिरावट

प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में तेजी के बावजूद देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आने से बढ़ी लॉकडाउन की आशंकाओं से घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

शुरूआती कारोबार में 1500 अंकों से अधिक की गिरावट लेने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 870.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 229.55 अंक की बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां बड़ी गिरावट से कुछ उबरते हुए 49,159.32 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 14,637.80 अंक पर रहा।

दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स नौ अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50,020.91 अंक पर खुला, लेकिन देखते ही देखते यह करीब 1500 अंकों की गिरावट लेकर 48,638.62 अंक पर आ गया तथा निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14,837.70 अंक पर खुला।

Advertisement

इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 232.54 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर 20,283.86 अंक पर रहा तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 226.70 अंक यानी 1.08 प्रतिशत लुढ़कर 20,844.99 अंक पर बंद हुआ।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण पाबंदियां की आशंका से बैंकिंग समूह की कंपनियों में सबसे अधिक 1,326.49 अंकों अर्थात 3.47 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स में 711.55 अंक यानी 2.17 प्रतिशत और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में 593.30 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की जोरदार गिरावट हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संवेदी सूचकांक सेंसेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, शेयर बाजार, शेयर बाजार पर कोरोना का असर, शेयर बाजार में हाहाकार, भारत का शेयर मार्केट, Sensory Index Sensex, National Stock Exchange, stock market, corona's impact on stock market, stock market outcry, stock market
OUTLOOK 05 April, 2021
Advertisement