Advertisement
01 August 2015

सेबी ने शेयरखान और अन्य से 15 करोड़ रुपये जब्त किए

फ्रंट रनिंग से तात्पर्य शेयर बाजार में गैरकानूनी व्यवहार से है जिसमें इकाइयां, ब्रोकरों या विश्लेषकों से पूर्व सूचना के आधार पर शेयरों का कारोबार करती हैं जबकि यह सूचना उनके ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराई गई हो। शुक्रवार रात जारी आदेश में सेबी ने शेयरखान से 50.93 लाख रुपये जब्त करने का आदेश दिया। वहीं 14 करोड़ रुपये की और राशि व्यक्तियों और कंपनियों सहित 15 अन्य इकाइयों से जब्त की जाएगी।

यह मामला कम से कम 29 शेयरों में फ्रंट रनिंग से संबंधित है। इसमें आइडिया सेल्युलर, सुजलान एनर्जी, जेट एयरवेज, डीएलएफ, केयर्न इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आरकाम, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी लि., एलएंडटी, यूनिटेक, यस बैंक, वीडियोकॉन, जेएसडब्ल्यू स्टील व हिंडाल्को के शेयर शामिल हैं। सेबी ने मार्च 2009 से मार्च, 2011 के दौरान कुछ इकाइयों द्वारा संदिग्ध फ्रंट रनिंग की जांच की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेबी, शेयर बाजार, बीएनपी परिबा, DLF, Front Running, Idea Cellular, Suzlan Energy, Jet Airways
OUTLOOK 01 August, 2015
Advertisement