Advertisement
01 September 2021

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी, सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17100 के ऊपर

FILE PHOTO

भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। सेंसेक्स ने आज भी 57,000 के पार तो वहीं निफ्टी ने भी 17,000 का आंकड़ा पार कर कारोबार की अच्छी शुरुआत की। आज यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 197 अंक की तेजी के साथ 57,750.24 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,162.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1250 शेयरों में तेजी आई, 439 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इससे पहले मंगलवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स इस समय 215.89 अंकों की तेजी के साथ 57,105.65 और निफ्टी 57.85 अंकों की बढ़त के साथ 16,988.90 पर कारोबार किया था। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया था।

फिलहाल बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 20.49 (0.036%) अंकों की उछाल के साथ 57,572.88 के स्तर पर कारोबार कर रही है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 4.65 (0.027%) अंकों गिरावट के साथ  17,127.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी किए। मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के आंकड़े बताते हैं कि जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही है। यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई है। यानी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।

शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एल एंड टी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, एनटीपीसी, एम एंड एम, आईटीसी, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टीसीएस, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले।

गौरतलब है कि मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 662.63 अंकों (1.16 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 201.15 अंकों (1.19 फीसदी) की तेजी के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स 127.37 अंक (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57017.13 के स्तर पर खुला। निफ्टी 39.20 अंकों (0.23 फीसदी) की बढ़त के साथ 16970.20 के स्तर पर खुला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Share Market, Sensex, 197 points, opening trade, 57750.24; Nifty, 17182.80
OUTLOOK 01 September, 2021
Advertisement