Advertisement
04 March 2021

शेयर बाजार: तेजी पर लगा ब्रेक , सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

file photo

अमेरिका में बांड पर बेहतर रिटर्न मिलने के बाद वहां के बाजारों में कल हुई भारी गिरावट की कारण आज घरेलू शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स तथा निफ्टी 1.25 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर खुले।

बीएसई का सेंसेक्स 632 अंकों की गिरावट के साथ 51हजार अंक के स्तर से नीचे 50812.14 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 50957.29 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के कारण यह 50539.93 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 638 अंक टूटकर 50807.95 अंक पर कारोबार कर रहा है पिछले दिवस सेंसेक्स जबरदस्त तेजी के साथ 51444.65 अंक पर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 219 अंकों की गिरावट लेकर 15026.75 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 15101. 05 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के कारण यह 14980 अंक तक टूट गया। अभी यह 177 अंक गिरकर 15068 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले दिवस 15245.60 अंक पर रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका में बांड पर बेहतर रिटर्न, शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम, शेयर बाजार में ब्रेक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, Better returns on bonds in America, stock market, Sensex and Nifty block, break in stock market, National Stock Exchange, stock market boom
OUTLOOK 04 March, 2021
Advertisement