Advertisement
02 September 2024

सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 359 और निफ्टी 97 अंक चढ़ा

विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।

फिलहाल, सेंसेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82,570.06 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,303.50 पर पहुंच गया है। इससे पहले 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

Advertisement

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

एशियाई बाजारों में सियोल में सकारात्मक कारोबार हुआ, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,318.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 76.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

बीते कारोबारी दिन 30 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर खुले थे। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आई शानदार तेजी से निवेशकों को फायदा हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 311 और निफ्टी 93 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे थे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, new record levels, early trade, Sensex
OUTLOOK 02 September, 2024
Advertisement