Advertisement
25 September 2018

रिकवरी के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 347 अंक बढ़ा, निफ्टी 11060 के पार

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजर में रिकवरी देखने को मिली। शेयर बाजार में तेजी बढ़ने के साथ सेंसेक्स 347 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं, निफ्टी 11050 के पार निकल गया है। बताया जा रहा है कि बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज,एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में तेजी बढ़ गई है।

च्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सेंसेक्स आज सुबह शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा। रुपये की गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को प्रभावित किया। मंगलवार सुबह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 124.63 अंक लुढ़क कर 36,180.39 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 33.40 अंक गिरकर 10,934. के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सूचकांक 1,785.62 अंक टूटा चुका है। इससे निवेशकों को 8.48 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का नुकसान हुआ है।

Advertisement

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बढ़े हैं। हालांकि ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एबसीआई, एचयूएल, विप्रो गिरे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.29 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.62 फीसदी लुढ़का है।

IT-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंक, रियल्टी-मेटल गिरे

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर आईटी और फार्मा को छोड़ सभी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी टूटकर 24,790 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो में  0.79 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.70  फीसदी, एफएमसीजी में 0.76 फीसदी, मेटल में 0.72  फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.95 फीसदी, प्राइवेट बैंक में 0.79 फीसदी और रियल्टी में 1.53 फीसदी की गिरावट है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.69 फीसदी और फार्मा 0.75 फीसदी बढ़ा है।

सोमवार को शेयर बाजार में देखी गई बड़ी गिरावट

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा। बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 537 अंक टूट गया। पिछले सात महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,000 अंक के नीचे उतर गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 536.58 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ ढाई महीने के न्यूनतम स्तर 36,305.02 अंक पर पहुंच गया। सोमवार की गिरावट छह फरवरी के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन इसमें 561.22 अंक की गिरावट आयी थी। सेंसेक्स का 11 जुलाई के बाद यह न्यूनतम स्तर है। उस दिन यह 36,265.93 अंक पर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, bounces back, 347.04 points, close at 36, 652.06, Nifty gains, 100.05 points, end at 11, 067.45
OUTLOOK 25 September, 2018
Advertisement