Advertisement
02 November 2018

बड़ी उछाल के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 579 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,553 के स्तर पर

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 579.68 (1.68%) अंकों की उछाल के साथ 35,011.65 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने भी 172.55 (1.66%) अंकों की उछाल के साथ 10,553.00 के स्तर पर कारोबार खत्म हुआ।  

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 576.25 अंकों (1.67%) की तेजी के साथ 35,002.45 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 176.10 अंकों (1.70%) की मजबूती के साथ 10,556.55 पर कारोबार कर रहा है।

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

Advertisement

बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 25,600 के ऊपर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, यस बैंक, हीरो मोटो, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो 5.25-3.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा 0.5-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक चढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक, एनबीसीसी, मैरिको और एलआईसी हाउसिंग 7-3.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, मैक्स फाइनेंशियल, नैटको फार्मा और एम्फैसिस 2.2-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, शालीमार पेंट्स, त्रिवेणी टर्बाइन, जीएनएफसी और एपीएल अपोलो 12.6-8.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शेमारू एंटरटेनमेंट, आशापुरा इंटीमेंट, वक्रांगी, हुहतामाकी पीपीएल और एडवांस्ड एंजाइम 5.5-3.4 फीसदी तक टूटे हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex rises, 576 points, Nifty raises, 176 points, big bounce, Stock Market, early trade
OUTLOOK 02 November, 2018
Advertisement