Advertisement
02 June 2017

रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9650 के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) मिडकैप में 106 अंकों की तेजी दर्ज की गई जबकि बीपीसीएल निफ्टी में टॉप लूजर रहा। इसके शेयरों में 1.88 फीसदी की गिरावट देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आज शेयर बाजार अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचकर खुला था। पिछले दो सत्र के कारोबार में 21.81 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स 194.97 अंक चढ़कर 31,332.56 अंक पर खुला था। इससे पहले 31 मई को यह 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, निफ्टी 57.40 अंक सुधरकर 9,673.50 अंक के अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले यह भी 31 मई को दिन में कारोबार के समय 9,649.60 अंक पर पहुंच गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिकॉर्ड तेजी, बंद, शेयर बाजार, निफ्टी, पहली बार, 9650 के पार, Sensex closes, new high, Nifty above, 9650
OUTLOOK 02 June, 2017
Advertisement