सेंसेक्स 2,315 अंक और निफ्टी 647 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इस दशक का पहला बजट पेश किया। बजट को देखते हुए शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी पांच फीसदी की तेजी के साथ 48,600 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 646.60 अंक (4.74 फीसदी) की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुआ।
केंद्रीय बजट से शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। निवेशक काफी उत्साहित दिखें। सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में आए उछाल से इस दौरान उनको 5.2 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 191.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। दोपहर करीब दो बजे के आस-पास बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला। उस वक्त सेंसेक्स में 1800 से ज्यादा अंकों की तेजी आई और यह 48,172.85 के स्तर पर था।