Advertisement
01 October 2019

वित्तीय क्षेत्र के संकट से शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 362 अंक और निफ्टी 114 अंक लुढ़का

वित्तीय क्षेत्र की तरह से संकट और फ्रॉड की खबरें आने के बाद शेयर बाजार में भय का माहौल बन गया। इससे बांबे शेयर बाजार का सेंसेक्स 737 अंकों का गोता लगा गया। हालांकि बाद में बाजार संभल गया। लेकिन बाजार नुकसान के साथ ही बंद हुआ। सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 38,305.41 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 114.55 अंक के नुकसान के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ।

पीएमसी और इंडिया बुल्स से चिंता

विश्लेषकों ने कहा कि पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में संकट गहराने और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. में फ्रॉड के आरोप लगने के बाद बाजार सतर्क हो गया और निवेशकों ने हाथ खींच लिया। पीएमसी के मामले में मुंबई पुलिस ने बैंक प्रबंधन और एडीआईएल कंपनी के प्रमोटरों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की थी।

Advertisement

रिकवरी के बाद भी बाजार नुकसान में

भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी हो गई। यानी निचले स्तर से करीब 400 अंक की रिकवरी हो गई। इसके बावजूद सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 38,305.41 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 227 अंकों का नुकसान देखा गया। इसने 11,247.90 का निचला स्तर छुआ। हालांकि बाद में निचले स्तरों से रिकवरी हो गई।

यस बैंक 24 फीसदी लुढ़का

सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट आ गई। यस बैंक का शेयर 24 फीसदी लुढ़क गया। बैंक के अनुसार प्रमोटरों ने 26 और 27 सितंबर को 2.16 फीसदी  शेयर बेचे। उधर, इंडसइंड बैंक में 9 फीसदी नुकसान देखा गया। एसबीआई 8 फीसदी टूट गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, stock market, PMC, India bulls
OUTLOOK 01 October, 2019
Advertisement