19 February 2018
सेंसेक्स में 236 अंक की गिरावट, निफ्टी 10400 के नीचे बंद
File Photo
पीएनबी घोटाले का असर शेयर बाजार पर जमकर दिख रहा है। सोमवार को पहले ही घंटे में बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार गिर गया। सेंसेक्स 550 अंक तक टूटा। वहीं, निफ्टी में 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, आखिरी घंटे में बाजार में थोड़ा सुधार दिखा लेकिन, सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33775 पर बंद हुआ। निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर बंद हुआ।
Advertisement
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 286.71 अंक यानी 0.84 फीसदी टूटा जबकि निफ्टी में 93.20 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।