गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 106 अंक लुढ़ता, निफ्टी के 10,821 करीब
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का असर देखने को मिला। सेंसेक्स 106.41 अंकों (0.29%) की गिरावट के साथ 36,106.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 33.55 अंक (0.31%) कमजोर होकर 10,821.60 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में बाजार ने सुस्त शुरुआत की थी। सेंसेक्स 40 अंकों की कमजोरी के साथ 36,172 पर और निफ्टी 15 अंकों की कमजोरी के साथ 10839 पर कारोबार की शुरुआत की थी। शेयर बाजर खुलने के कुछ ही समय बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसईएस) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स ने 18.29 अंकों (0.051%) की बढ़त के साथ 36,231.20 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्चेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 7.20 अंकों (0.066%) की गिरावट के साथ 10,847.95 के स्तर पर कारोबार किया।
मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखी तेजी
वहीं, इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.26 फीसद और स्मॉलकैप 0.14 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 231.98 अंकों की तेजी के साथ 36,212 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,855 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
निफ्टी के इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल यस बैंक में 0.83%, ONGC में 0.76%, TATA Steel में 0.70% और अदानी पोर्ट्स में 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इंफ्राटेल में 2.22 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 1.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.45 फीसदी, BPCL में 1.29 फीसदी और पावरग्रिड में 0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक बाजारों का ये है हाल
आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 1.40 फीसद की गिरावट के साथ 20141 पर, चीन का शांघाई, 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 2543 पर, हैंगसेंग 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 26370 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 2063 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.39 फीसद की तेजी के साथ 23879 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.41 फीसद की तेजी के साथ 2584 पर और नैस्डैक 0.87 फीसद की तेजी के साथ 6957 पर कारोबार कर बंद हुआ था।