29 August 2018
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11700 के करीब
सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर
29 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,989.65 का ऑलटाइम हाई बनाया। इससे पहले 28 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,938.91 का नया ऊपरी स्तर छुआ था। वहीं, 27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,700 के स्तर के पार गया और 38,736.88 के स्तर को छुआ। 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा था। 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।