Advertisement
26 February 2019

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 239 अंक टूटा, निफ्टी 10,786 के करीब

File Photo

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। कमजोरी के साथ खुलने के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद भी हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 239 अंकों की गिरावट के साथ 35973 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 10,835 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी 10,800 का स्तर बरकरार रखने में कामयाब रहा। 

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66%) टूटकर 35,975.75 पर खुला। वहीं, एनएसई के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.80 अंक (0.96%) टूटकर 10,775.30 पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की।

थोड़ी ही देर बाद बाजार में और गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 339.74 (0.94%) अंकों की गिरावट के साथ 35,873.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक 93.35 (0.86%) अंकों की कमजोरी के साथ 10,786.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

निवेशकों में मायूसी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 28 जबकि निफ्टी के 45 शयरों बिकवाली हो रही थी। यानी, सेंसेक्स के महज 3 और निफ्टी के महज 5 शेयर मजबूत हो पाए थे।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, उनमें हीरो मोटोकॉर्प (2.98%), यस बैंक (2.64%), वेदांता (2.08%), टाटा स्टील (2.05%), सन फार्मा (1.75%), आईसीआईसीआई बैंक (1.67%), एसबीआई (1.59%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.34%), बजाज फाइनैंस (1.29%) और मारुति (1.28%) शामिल हैं।

वहीं, निफ्टी के सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शामिल हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.67%, यस बैंक 2.62%, वेदांता 2.36%, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.35%, टाटा स्टील 1.99%, टाइटन 1.97%, ग्रासिम 1.90%, सन फार्मा 1.81%, हिंडाल्को 1.70% और एसबीआई 1.61% तक कमजोर हो गए।

इन शेयरों में दिखी मजबूती

वहीं, सेंसेक्स के जिन शेयरों में खरीदारी हो रही थी, उनमें टीसीएस 1.06%, एचसीएल टेक 0.44%, कोल इंडिया 0.28%, टाटा मोटर्स 0.23% और हिंदुस्तान लीवर लि. 0.15% तक तेज हो गए। वहीं, निफ्टी के बढ़त वाले शेयरों में इन्फ्राटेल 1.22%, बजाज फाइनैंस सर्विसेज 1.10%, एचसीएल टेक 0.81%, कोल इंडिया 0.26%, भारती एयरटेल 0.25%, हिंदुस्तान लीवर लि. 0.22%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 0.11%, टाटा मोटर्स 0.06% और गेल 0.03% तक मजबूत हो चुके थे।

सोमवार को ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल

प्रमुख सूचकांकों में छाई तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार बढ़त के साथ खुलने के बाद उछाल के साथ बंद भी हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 342 अंक बढ़कर 36213 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक बढ़कर 10,880 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने लंबे समय बाद 36 हजार अंकों का स्तर पार किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex drops, 239.67 points, to end at 35973.71, Nifty falls, 44.80 points, 10835.30
OUTLOOK 26 February, 2019
Advertisement