शेयर बाजार में फिर लगा झटका, सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 135 अंक टूटा
शेयर बाजार में आज फिर गिरावट की लहर रही। बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहने से बीएसई सेंसेक्स 470 अंक लुढ़ककर 36,093.47 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 135.85 अंक की चोट खाकर 10,704.80 पर बंद हुआ। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 252.14 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के बाद 36,311.74 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। निफ्टी की बात करें, तो 75.95 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के बाद 10,764.70 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया।
मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को सुधार दिखाई दिया था लेकिन गुरुवार को बाजार फिर से नकारात्मक माहौल के बीच रेड जोन चल पड़ा।
ऐसा रहा शेयरों का हाल
शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को वोडाफोन इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर लाल निशान के साथ खुले।
71.35 के स्तर पर खुला रुपया
रुपये की शुरुआत आज 11 पैसे की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.35 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को बढ़त के साथ खुला हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 195.08 अंकों की बढ़त के बाद 36,676.17 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 58.80 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 10,876.40 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 82.79 अंकों की बढ़त के बाद 36,563.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 23.10 अंकों की बढ़त के बाद 10,840.70 के स्तर पर बंद हुआ था।