Advertisement
19 September 2019

शेयर बाजार में फिर लगा झटका, सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 135 अंक टूटा

File Photo

 

शेयर बाजार में आज फिर गिरावट की लहर रही। बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहने से बीएसई सेंसेक्स 470 अंक लुढ़ककर 36,093.47 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 135.85 अंक की चोट खाकर 10,704.80 पर बंद हुआ। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 252.14 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के बाद 36,311.74 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। निफ्टी की बात करें, तो 75.95 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के बाद 10,764.70 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। 

 

Advertisement

मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बुधवार को सुधार दिखाई दिया था लेकिन गुरुवार को बाजार फिर से नकारात्मक माहौल के बीच रेड जोन चल पड़ा।  

ऐसा रहा शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को वोडाफोन इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर लाल निशान के साथ खुले।

71.35 के स्तर पर खुला रुपया

रुपये की शुरुआत आज 11 पैसे की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.35 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को बढ़त के साथ खुला हुआ था बाजार

बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 195.08 अंकों की बढ़त के बाद 36,676.17 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 58.80 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 10,876.40 के स्तर पर खुला था।

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 82.79 अंकों की बढ़त के बाद 36,563.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 23.10 अंकों की बढ़त के बाद 10,840.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex drops, by 496 points, Nifty hovers, around 10710, Yes Bank, top loser
OUTLOOK 19 September, 2019
Advertisement