Advertisement
30 January 2019

सेंसेक्स की फ्लैट क्लोजिंग, निफ्टी 10650 के पार

File Photo

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लगभग फ्लैट बंद हुए। सेशन के दौरान सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से लगभग 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1 अंक गिरकर 35591 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की क्लोजिंग फ्लैट रही। मार्केट को बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स से तगड़ा सपोर्ट मिला। वहीं एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली से प्रेशर देखने को मिला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला था। बजट से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल है ऐसे में शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा था लेकिन बुधवार को इसमें सुधार दिखा। सेंसेक्स 250.17 अंक (0.64%) और निफ्टी 51.55 अंक (0.48) की उछाल के साथ 35,780.60 और 10,703.75 पर खुले। हालांकि थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई। 

गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 37.92 (0.11%) अंकों की कमजोरी के साथ 35,554.58  के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी को 19.30 (0.18%) अंकों की गिरावट के साथ 10,632.90  के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। सुबह 9:30 पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 28 शेयर मुनाफे में थे जबकि 22 नुकसान में चल रहे थे।

Advertisement

मंगलवार को ऐसा रहा कारोबार

मंगलवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,819.67 पर खुला था और शाम को गिरकर 35,592.50 पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 35,850.41 अंक के उच्चस्तर तक गया और यह 35,723.73 अंक तक नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.35 अंकों या 0.09% की गिरावट के साथ 10,652.20 पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में दिखी तेजी और इनमें गिरावट

सेंसेक्स के जो शेयर मुनाफे में दिखे उनमें ऐक्सिस बैंक 691 अंक (4.69%), टाटा मोटर्स 175 अंक (1.35%), टाटा स्टील 457.60 अंक (2.89%), एनटीपीसी 197 अंक (0.69%), रिलायन्स 1223.75 अंक (1.06%), भारती एयरटेल 307.60 अंक (0.11%), मारुति 6552 अंक (0.44%) और एशियन पेंट्स 1389 अंक (0.39%) शामिल हैं। वहीं आईटीसी, इंडसबैंक, टीसीएस, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, हीरोमोटोको, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयर नुसान में चल रहे थे।

निफ्टी की बात करें तो बजाज फाइनैंस, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, टाटा मोटर्स वीईडीएल के शेयर मुनाफे में दिखे तो बीपीसीएल, इन्फ्राटेल, एचडीएफसी, हीरोमोटोको, बजाज के शेयर गिरावट में दिखे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex ends, 1.25 points, lower at 35591.25, Nifty down, 0.4 point, 10651.80
OUTLOOK 30 January, 2019
Advertisement