शेयर बाजार की उछाल बरकरार, सेंसेक्स 157 अंक की बढ़त के साथ 35807 पर बंद
दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त बरकरार रही। सेंसेक्स 157.34 अंकों (0.44%) की मजबूती के साथ 35,807.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 49.95 अंको (0.47%) बढ़ोतरी के साथ 10,779.80 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में आईटी, फार्मा और मेटल सहित सभी सेक्टर में खरीददारी दिख दी।
शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 321.17 अंकों (0.90%) की उछाल के साथ 35,971.11 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 91.35 अंकों (0.85%) की मजबूती के साथ 10,821.20 के स्तर पर कारोबार किया।
पिछले दिनों ऐसा रहा शेयर बाजार का हाल
बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.79 अंकों की तेजी के साथ 35,649.94 पर और निफ्टी 66.35 अंकों की तेजी के साथ 10,729.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही।
इससे पहले मंगलवार को क्रिसमस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद थे जबकि सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंकों की गिरावट के साथ 35,470.15 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 90.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,663.50 के स्तर पर रहा।
एशियाई बाजार का ये है हाल
एशियाई मार्केट की बात करें तो चीन के शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 2,527.72 पर खुला। वहीं, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 7,402.6 पर खुला। इस बीच चीन की मुद्रा युआन में कमजोरी रही। युआन 49 आधार अंकों की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले 6.8894 पर रहा।
रुपये की भी कमजोर शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। रुपया 13 पैसे टूट कर 70.20 के स्तर पर खुला है। हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 70.07 के स्तर पर बंद हुआ था।