Advertisement
21 January 2020

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 205 अंक तो निफ्टी 55 अंक लुढ़का

File Photo

 

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 205.10 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के बाद 41,323.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के बाद 12,169.85 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के द्वारा भारत के वृद्धि दर अनुमान को 4.8 प्रतिशत रहने के अनुमान के बाद मंगलवार यानी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला था। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 200 अंकों की गिरावट देखी गई, जिसके बाद सेंसेक्स 41,301.63 अंकों पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 12,162.45 के आंकड़ों पर काम करते दिखा। 

Advertisement

शेयरों का कैसा है हाल

इस दौरान बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के शेयर में सुस्‍ती देखने को मिली। हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक‍, पावरग्रिड, टाइटन और कोटक बैंक के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट रही तो वहीं ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एचसीएल टेक बढ़त के साथ कारोबार करते हुए देखे गए। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे आगे है।  

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू निवेशकों ने प्रमुख सूचकांक घटकों और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बीच कंपनियों के तिमाही परिणामों की वजह से भारी उथल-पुथल देखा जा रहा है।

 

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था सेंसेक्स

 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 416.46 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के बाद 41,528.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 121.60 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के बाद 12,230.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को आईएमएफ ने जारी किया अनुमान

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है। इसके पहले आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में 6.1 फीसदी बढ़त होने का अनुमान जारी किया था जबकि एक साल पहले इसी अवधि में आईएमएफ ने 7.5 फीसदी का अनुमान जताया था।

सोमवार को ऐसा रहा शेयर बाजार का कारोबार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड उछाल के साथ हुई थी, लेकिन दिन के कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की गई और बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 416.46 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 41528.91 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 12224.55 के आंकड़ों पर बंद हुआ। सुबह 9.51 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 47.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,897.72 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 23.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.60 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी 12,430.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद 12,324.80 तक फिसला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, ends 205 pts, lower; Nifty slips, below 12200
OUTLOOK 21 January, 2020
Advertisement