Advertisement
01 February 2019

बजट ऐलान से बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 36,469 के पार, निफ्टी 10,893 के करीब

File Photo

वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में देश का अंतरिम बजट पेश किया। पीयूष गोयल ने बजट में किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंचाने से लेकर मध्‍यम वर्ग को टैक्‍स में छूट देने तक का ऐलान किया है। आम लोगों से जुड़ी घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में उछाल आ गया और ये उछाल कारोबार के अंत तक बरकरार रहा। सेंसेक्स ने 212.74 (0.59%) अकों की उछाल के साथ 36,469.43 के स्तर पर कारोबार बंद किया वहीं, निफ्टी ने भी 62.70 (0.58%) अंकों की उछाल के साथ 10,893.65 के स्तर पर बंद हुआ।

 

बजट पेश किए जाने के बाद सेंसेक्स की बढ़त 500 अंक के करीब हो गई है। वहीं निफ्टी की बढ़त भी 130 अंकों के करीब हो गई है। सेंसेक्‍स दोपहर 1 बजे के करीब 36,710 के स्‍तर को पार कर गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 453.36 (1.25%) अंकों की उछाल के साथ 36,710.05 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 126.50 (1.17%) अंकों की उछाल के साथ 10,957.45 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। 

Advertisement

बजट भाषण के दौरान बाजार की चाल में दिखी सुस्ती

हालांकि शुरुआती बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार की चाल में सुस्‍ती देखने को मिल रही थी। बजट भाषण के 1 घंटे बाद करीब 12.10 बजे सेंसेक्‍स 120 अंकों की बढ़त के साथ 36,380 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 10,865 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें हीरोमोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्‍फोसिस, एचयूएल हैं। वहीं एक्‍सिस बैंक, टीसीएस और एसबीआईएन के शेयर में गिरावट देखी गई।

बीते 10 साल में अगर बजट वाले दिन सेंसेक्‍स की चाल की बात करें तो 6 बार शेयर बाजार में हल्की या ज्यादा गिरावट रही है। साल 2009 में सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, 2012, 2013, 2014, 2016 और 2018 में भी बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी।

आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ 

वहीं, बजट से पहले शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ 36,420 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से शुरुआती कारोबार में बजट को लेकर कोई उत्‍साह देखने को नहीं मिल रहा था वहीं, निफ्टी 10,890 के स्‍तर पर आ गया था।

गुरूवार को 665 अंक मजबूत हुआ था सेंसेक्स

बजट से पहले शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। आरआईएल, एक्सिस बैंक और इंफोसिस जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी के चलते बाजार को मजबूती मिली। सेंसेक्स करीब 665 अंकों की तेजी के साथ 36257 के पार बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 179 अंक मजबूत होकर 10831 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंफोसिस में 3 फीसदी से ज्यादा और आरआईएल व एक्सिस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है। इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और HDFC टॉप गेनर्स रहे हैं। एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और यस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। सबसे ज्यादा तेजी आईटी इंडेक्स में रही है। निफ्टी पर मीडिया को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex ends, 212.74 points, higher at 36469.43, Nifty rises, 62.70 points 10893.65
OUTLOOK 01 February, 2019
Advertisement