Advertisement
05 February 2019

कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 36,616 के स्तर पर बंद

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली। हालांकि मंगलवार सुबह कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 34.07 (0.093%) अंकों की उछाल के साथ 36,616.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 22.10 (0.20%) अंकों की उछाल के साथ 10,934.35 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61.51 अंकों की गिरावट के साथ 36521.23 पर खुला था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 45.27 (0.12%) अंकों की गिरावट के साथ 36,537.47 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, निफ्टी में 6.20 (0.057%) अंकों की बढ़त देखने को मिली। बढ़त के साथ निफ्टी 10,918.45 के स्तर पर कारोबार किया। बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर 36,582.74 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 18.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,912.25 अंक पर पहुंच गया था।

जानें किन शेयरों में दिखी तेजी और किनमें गिरावट

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर हीरोमोटो कॉर्प, एम&एम, बजाज फाइनैंस, इंड्सइंड बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, मारुति, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, एलटी, एसबीआईएन, कोल इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट, यस बैंक, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर हरे निशान में थे तो यस बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, इन्फोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड और भारतीय एयरटेल लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी के टॉप गेनर

Dr Reddys Labs का शयेर करीब 59 रुपये बढ़कर 2,794.15 रुपये के स्तर पर खुला।

-Indiabulls Hsg का शेयर करीब 6 रुपये बढ़कर 657.00 रुपये के स्तर पर खुला।

-UPL का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 777.55 रुपये के स्तर पर खुला।

-Hero Motocorp का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 2,812.40 रुपये के स्तर पर खुला।

-Yes Bank का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 180.80 रुपये के स्तर पर खुला।

रुपया मजबूत खुला

मंगलवार को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 6 पैसे की मजबूती के साथ 71.74 रुपये के स्तर पर खुला। हालांकि इससे पहल सोमवार को रुपया (Rupee) भारी गिरावट के साथ 56 पैसे टूटकर 71.80 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों का रहा हाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखनो को मिल रहा है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव है। मगर ताइवान, कोरिया और चीन के बाजार आज भी बंद हैं। उधर कल के कारोबार में टेक शेयरों में तेजी से यूएस मार्केट 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में डाओ में 175 अंकों का उछाल देखने को मिला।

उछाल के साथ बंद अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद कल के कारोबार में यूएस मार्केट 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए। अल्फाबेट से अच्छे नतीजों की उम्मीद में डाओ चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में डाओ 175 अंक तो नैस्डैक 1 फीसदी से ज्यादा उछल कर बंद हुआ। टेक शेयरों में तेजी से यूएस मार्केट कल मजबूती के साथ बंद हुए। फेसबुक, एप्पल, नेटफ्लिक्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। अल्फाबेट के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं।

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप आज बैठक करने वाले हैं जिसमें शटडाउन को लेकर अहम एलान संभव है। फेड चेयरमैन ने कल ट्रंप से अनौपचारिक मुलाकात की है। कल फेड चेयरमैन के भाषण पर बाजार की नजरें रहेंगी। इस बीच क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है और ब्रेंट 62.5 डॉलर प्रति बैरल के पास नजर आ रहा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex ends, 34.07 points higher, 36616.81, Nifty rises, 22.10 points, 10934.35
OUTLOOK 05 February, 2019
Advertisement