Advertisement
06 November 2018

शेयर बाजार सपाट बंद, सेंसेक्स 41 अंक बढ़ा, निफ्टी 10500 के पार

File Photo

दिवाली से ठीक पहले दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुआ। बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 41 अंक की बढ़त के साथ 34,992 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंक चढ़कर 10,530 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार रॉकेट की तरह ऊपर चढ़ गया था। रुपये में मजबूती, कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से सेंसेक्स 207.21 अंकों की उछाल के साथ 35,158.13 के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी 54.90 अंक ऊपर 10,578.90 के स्तर पर खुला था। 

फिलहाल, 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 157.93 (0.45%) अंकों की उछाल के साथ 35,107.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 40.95 (0.39%) अंक चढ़कर 10,566.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

इन सेक्टर्स में देखी गई तेजी

शुरुआत कारोबारी में निफ्टी पर बैंकिंग इंडेक्स, ऑटो इंडेक्स, आईटी, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, वेदांता और टाटा मोटर्स में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई है।

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ONGC, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, वेदांता, इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस में बढ़त है। वहीं, एचडीएफसी, एसबीआई, एम एंड एम, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स में गिरावट है।

कच्चे तेल के दाम में गिरावट

ईरान पर यूएस बैन से क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। फिलहाल, ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 72.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.3 फीसदी फिसलकर 62.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

रुपया 17 पैसे मजबूत होकर खुला

 

मंगलवार को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 72.95 के स्तर पर खुला। वहीं, सोमवार को रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली थी। रुपया 69 पैसे टूट कर 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex ends, 40.99 pts, higher, 34991.91, Nifty, gains, 6 pts to close, 10530
OUTLOOK 06 November, 2018
Advertisement