बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37 हजार के पार, निफ्टी 11,092 के करीब
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी द्वारा ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद शेयर बाजार अपनी पूरी बढ़त गंवाकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 200 अंक टूटकर 36971 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बुधवार के स्तर से 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11069 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, आज सुबह आरबीआई की नई मौद्रिक नीति आने से पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161.53 अंकों (0.44%) की उछाल के साथ 37,136.76 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी 33.05 अंक (0.30%) की तेजी के साथ 11,095.50 पर खुले। इससे पहले बाजार लगातार पांचवे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार को बंद होने के समय सेंसेक्स 358.42 चढ़कर 36,975 और निफ्टी 11,050 पर था।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसी) का 30 शेयरों वाला सूचकांक 133.75 (0.36%) अंकों की उछाल के साथ 37,108.98 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 33.75 (0.31%) की उछाल के साथ 11,096.20 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।
इन शेयरों में दिखी तेजी और इनमें गिरावट
तेजी के साथ खुलनेवाले शेयर्स में सनफार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एल ऐंड टी, कोल इंडिया, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक मारुति, आईटीसी आदि शामिल हैं। वहीं कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील आदि लाल निशान से नीचे रहे।