Advertisement
10 August 2018

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक लुढ़का, निफ्टी 11430 के करीब

file Photo

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को कारोबार में निफ्टी 11,419.65 तक लुढ़का, जबकि सेंसेक्स 37,815.75 तक टूटा। अंत में निफ्टी 11,430 के पास बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूटा है।

आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही ‌गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूट गया। फिलहाल सेंसेक्स 78 अंक की गिरावट के साथ 37,946 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक गिरकर 11,448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.30 अंक की मजबूती के साथ 38,050.07 पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 4.25 अंक की तेजी के साथ 11,474.95 पर कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार में आगे बढ़े हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुलकर रिकॉर्ड स्तर पर बंद भी हुआ।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, retreats, from record high, down, 106 pts
OUTLOOK 10 August, 2018
Advertisement