गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 188 अंक और निफ्टी 50 अंक टूटा
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। गुरुवार को सेंसेक्स 188.44 अंकों की गिरावट के साथ 37,663.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में भी यह 50.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,385.05 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार खत्म होने के दौरान फार्मा कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले गुरुवार सुबह रुपये में भारी गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार भी कमजोर हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स ने 184 अंक की बढ़त के साथ 37668.11 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 56.80 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11378.30 के स्तर पर खुला।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।