आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बाजार में उत्साह नहीं, सेंसेक्स 262 अंक लुढ़का
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 262.36 अंकों की गिरावट के साथ 30,670.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.10 अंकों की गिरावट के साथ 74.10 अंक नीचे 9,032.15 के स्तर पर खुला।
दरअसल, देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार ने करीब 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांच दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। माना जा रहा है कि अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाने वाली है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर शेयर बाजार में कोई उत्साह नहीं है। इसके उलट शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 94.71 (0.31%) अंकों की गिरावट के साथ 30,838.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 48.20 (0.53%) अकों की गिरावट के साथ 9,058.05 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दे रहा है।
कोरोना से प्रभावित बाजार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाया गया लॉकडाउन जारी है, लेकिन संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे शेयर बाजार प्रभावित हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है। जिसमें से 66, 330 सक्रिय मामले हैं, 48,534 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है।
शेयरों का क्या है हाल
शेयरों की बात करें, तो आज कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, गेल, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज ऑटो, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, इंफ्राटेल, एम एंड एम, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 114.29 अंक ऊपर 30932.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 39.70 अंक ऊपर 9106.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स में गिरावट देखी गई, तो निफ्टी मामूली बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24.46 अंक नीचे 30794.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1.65 अंक ऊपर 9068.20 के स्तर पर खुला था।