Advertisement
01 April 2020

वित्त वर्ष के पहले दिन लाल निशान पर बंद बाजार, सेंसेक्स 1203 अंक लुढ़का

FILE PHOTO

कारोबारी सप्ताह के तीसरे और वित्त वर्ष के पहले दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के अंंत तक गिरावट बनी रही। आज सेंसेक्स करीब 1203.18 अंक की गिरावट के साथ 28265.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 343.95 अंकों की गिरावट के साथ 8253.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.62 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 29250.87 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 8528.15 के स्तर पर खुला।

क्यों आई गिरावट

देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बन चुका है। मुंबई में कोरोना वायरस के 16 पॉजिटिव केस मिले। इस तरह राज्य में अब कुल केस की संख्या 320 हो गई है। शुरू से बेहद संवेदनशील माने जा रहे महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या अब 12 हो चुकी है। इससे शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है।

Advertisement

शेयरों का हाल

शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में आज इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, सिप्ला, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर थे। वहीं ओएनजीसी, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एचसीएल टेक लाल निशान पर थे।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो इस दौरान सभी सेक्टर्स लाल निशान पर थे। इनमें बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

मंगलवार को दिन हरे निशान पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 625.33 अंक यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 29065.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199.95 अंक यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8480.95 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.21 बजे सेंसेक्स 1047.65 अंक की छलांग मारकर 29487.97 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 311.80 अंक बढ़कर 8592.90 के स्तर पर पहुंच गया।

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1028.17 अंक यानी 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ 29468.49 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 8597.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Market opens, red mark, first day, financial year, Sensex-Nifty, open, red, Wednesday
OUTLOOK 01 April, 2020
Advertisement