Advertisement
01 November 2017

रैकिंग बढ़ने से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 33,600 के पार

कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ बिजनेस डूइंग) की विश्व रैकिंग में देश का कद बढ़ने का सीधा असर बुधवार को शेयर बाजार में देखने को मिला। नवंबर महीने के पहले ही दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 423.88 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,637  की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,440.15 के अब तक के सर्वाधिक  स्तर पर पहुंच गया।

शेयरों की बात करें तो आज निफ्टी पर भारती एयरटेल के साथ स्टेट बैंक,एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, यश बैंक, टाटा स्टील, वेदांत, आइसीआइसीआइ बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी की वजह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग में 30 पायदान का सुधार के साथ-साथ मंगलवार को अमेरिकी बाजार का बढ़त के साथ बंद होना माना जा रहा है। इससे बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी आई।

मंगलवार को विश्व बैंक की तरफ से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर सभी सदस्य 190 देशों की सूची जारी की गई थी। सूची में भारत 130वें से 100वें स्थान पर आ गया है। हालांकि बीते दस साल के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि नवंबर में बाजार में ज्यादातार गिरावट देखी गई है। सबसे बड़ी गिरावट 2008 में 12 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली थी। 2009 में 10, 2011 में 7.7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी। बीते साल पांच फीसद से कुछ ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। दस साल में तीन मौकों पर 2009, 2012 और 2014 में नवंबर में भी बाजार चढ़ा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, record high, BSE, NSE, बाजार, सेंसेक्‍स, कारोबारी सुगमता
OUTLOOK 01 November, 2017
Advertisement