Advertisement
23 August 2018

नई ऊंचाई पर बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 51 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11,582 के करीब

File Photo

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर तेजी के साथ शुरुआत की और नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद भी हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 38,336 पर और निफ्टी 11,582 पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरूआत की थी।  बुधवार को बकरी ईद के मौके पर बंद रहे शेयर बाजार ने गुरुवार को नई ऊंचाई पर शुरुआत की।   

एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से निफ्टी पहली बार 11600 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स 38,500 के करीब पहुंचा। सेंसेक्स 131 अंकों की उछाल के साथ 38,417 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़कर 11,621 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,620.7 का नया उच्चतम स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा।

इन शेयरों में दिखी बढ़त

Advertisement

शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों मे बढ़त दिख रही है। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी दिख रही है।

निफ्टी पहली बार रिकॉर्ड हाई पर

23 अगस्त को यानी आज निफ्टी ने पहली बार 11,600 का आंकड़ा पार किया और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी। इससे पहले 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था। वहीं, 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।

 

सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर

 

आज सेंसेक्स भी 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा। इससे पहले 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nifty breaches, 11, 600 mark, the first time, Sensex surges, 201.88 pts, hit all-time high
OUTLOOK 23 August, 2018
Advertisement