Advertisement
21 August 2018

लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 7 अंक उछला, निफ्टी भी 11571 के करीब

File Photo

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार किया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 7 अंक ऊपर 38,285.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,402.96 तक चढ़ा। निफ्टी की क्लोजिंग 19.15 अंक ऊपर 11,570.90 पर हुई। इंट्रा-डे में इसने 11,581.75 का हाई बनाया।

आज सुबह सेंसेक्स 38,360.32 पर खुला और कुछ ही देर में 38,402.96 का उच्च स्तर छू लिया। निफ्टी की शुरुआत 11,576.20 से हुई और 11,581.75 का हाई बनाया। शुरुआती कारोबार में बीएसई के 19 में से 15 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त आई।

सेंसेक्‍स में आईटीसी, बजाज ऑटो, एशियाई पेंट्स, कोयला इंडिया और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं, सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.87 अंकों की तेजी के साथ 38,278.75 पर और निफ्टी 81.00 अंकों की तेजी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ।

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,075.07 पर खुला और 330.87 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,340.69 के ऊपरी और 38,050.69 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, erase gains, hitting record, highs, Sensex, 38403, Nifty, 11582
OUTLOOK 21 August, 2018
Advertisement