Advertisement
08 July 2019

बजट से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 792 अंक तो निफ्टी 252 अंक गिरकर बंद

File Photo

शुक्रवार यानी 5 जुलाई को पेश किए गए देश के आम बजट के बाद सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त गिरावट के साथ शुरुआत हुई और ये गिरावट दिनभर जारी रही। 400 अंकों की गिरावट के साथ बाजार खुलने के बाद अब ये गिरावट 800 अंकों तक पहुंच गई। दिनभर की गिरावट के बाद सेंसेक्स 792.82 (2.01%) अंकों की गिरावट के साथ 38,720.57 के स्तर पर तो निफ्टी 252.55 (2.14%) अंकों की गिरावट के साथ 11,558.60 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार बंद होने से कुछ समय पहले सेंसेक्स 857.58 (2.17%) अंकों की गिरावट के साथ 38,655.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 268.00 (2.27%) अंकों की गिरावट के साथ 11,543.15 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।इससे पहले 11 बजे के करीब सेंसेक्‍स में 600 अंकों की गिरावट के साथ 38900 के नीचे आ गया था। वहीं, निफ्टी 180 अंक टूट कर 11,630 अंक के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 400 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 39,107.72 के स्तर पर खुला था। वहीं, निफ्टी ने भी 128 अंक तक टूटकर 11,683.15 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। 

शेयर बाजार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भी बाजार में भगदड़ देखने को मिली। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 486.69 (1.23%) अंकों की गिरावट के साथ 39,026.70 के स्तर पर कारोबार करने लगा। वहीं, निफ्टी 150.95 (1.28%) अंक टूटकर 11,660.20 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।  

Advertisement

इन शेयरों में दिखी गिरावट

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें हीरो मोटोकॉर्प (3.36%), मारुति (3.04%), एलऐंडटी (2.74%), बजाज ऑटो (2.28%), एमऐंडएम (2.09%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.93%), टाटा मोटर्स (1.87%), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.86%), एसबीआई (1.78%) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.71%) टॉप 10 में शामिल रहे। उधर, निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.38%, मारुति 2.96%, एलऐंडटी 2.71%, बजाज ऑटो 2.45%, गेल 2.24%, एमऐंडएम 2.06%, टाटा मोटर्स 2%,टाइटन 1.89%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.84% और एसबीआई 1.73% टूट चुके थे।

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में यस बैंक के भाव 4.08%, एचसीएल टेक के 1.12%, सन फार्मा के 0.79%, आईटीसी के 0.52%, वेदांता के 0.28% और पावर ग्रिड के 0.07% चढ़ गए। वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में मजबूती आई, उनमें यस बैंक 4.42%, इन्फ्राटेल 1.15%, एचसीएल टेक 1.14%, सन फार्मा 0.79%, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.69%, आईटीसी 0.48%, अडानी पोर्ट्स 0.47%, यूपीएल 0.33%, वेदांता 0.18% और पावर ग्रिड 0.02% तक उछल गए।

बजट के दिन क्‍या था हाल

बीते सप्ताह के आखिर दिन यानि आम बजट 2019-20 की घोषणाओं पर घरेलू शेयर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया निराशाजनक रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 135.60 अंक की कमजोरी के साथ 11,811.15 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया।

बजट वाले दिन बढ़त के साथ खुला था शेयर बाजार

देश का आम बजट पेश होने से पहले भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्‍तर पर शुरुआत हुई थी। कारोबार के शुरुआती समय में सेंसेक्‍स ने 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, निफ्टी भी 12 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गया था। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 79.23 (0.20%) अंकों के उछाल के साथ 39,987.29 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 16.70 (0.14%) अंकों के स्तर पर उछाल के साथ 11,963.80 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, nosedives, 792.82 points, end at 38720.57, Nifty, plunges 252.55 points, 11558.60
OUTLOOK 08 July, 2019
Advertisement